फ्लाई ऐश ब्रिक्स बनाने की प्रक्रिया

फ्लाई ऐश ब्रिक्स बनाने की प्रक्रिया को तीन चरणों में बाटा गया हे. 

For Fly Ash Bricks Machine Visit Our Site:  www.qgreentech.com

1 . Mixing Process – पहले रॉ मटेरियल को trolly के द्वारा pre hopper box में डाला जाता हे और बेल्ट द्वारा मिक्सिंग के लिए पेन में भेजा जाता हे. जहां सीमेंट एवं पानी मिलाकर इसमें लगभग पांच miniute तक अच्छी तरह मिलाया जाता हे. Flyash ब्रिक्स निर्माण प्रक्रिया में मिक्सिंग अत्यंत महत्वपूर्ण चरण हे और  क्यू ग्रीन techcon में बनने वाली मशीन में इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए पैन mixture को design किया जाता हे. मिक्सिंग एक समान करने के लिए पेन mixture के भीतर स्किपर एवं रोलर लगे होते हे जो पूरी Efficiency के साथ raw material को मिक्स करते हे। 
2.  Hydroulic Pressing Process – mixing की प्रक्रिया होने के बाद मिक्स raw material को बेल्ट द्वारा हॉपर में एकत्रित किया जाता हे. यहाँ से plc control द्वारा निर्धारित मात्रानुसार raw material को प्रेस मशीन में भेजा जाता हे. Press मशीन में भेजे गए raw material को फीडर trolly द्वारा हाई ग्रेड EN31 materials द्वारा बनाए गए moulds में भरा जाता हे , उसके बाद heavy cylinder से प्रेस करके fly ash bricks को निकाला जाता हे। क्यू ग्रीन techcon की यह मशीन फुल्ली आटोमेटिक हे।  इस मशीन को जरूरियात के हिसाब से ऑटो या मैन्युअल मोड़ में चलाया जाता हे. Hydrulic सिलिंडर एक minute में 6 stroke लेते हे और ईंट मोल्ड पर प्रेस की जाती हे जिससे उच्च quality की मजबूत ईंट बनती हे. 
3. Curing Process – ईंट मोल्ड में प्रेस होने के बाद फीडर ट्राली के द्वारा पटरी पर भेजी जाती हे. इस तरह तैयार हुई flyash ईंटेा  को छाँव के अंदर 24 घंटे रखा जाता हे , उसके बाद 15 -18 दिनों तक खुले में रखा जाता हे और दिन में २ बार पानी डाला जाता हे. बाद में flyash ईंटे पूरी तरह तैयार हे, आपके घरो और बिल्डिंग को बनाने के लिए. 
अभी देखते हे यह बिज़नेस स्टार्ट करने के लिया क्या आवश्यक हे. ये बिज़नेस शुरू करने के लिए मशीन की क्षमता अनुसार 20000 से 50000 square feet की जमीन की आवशयकता  होती हे. ये पूरा प्लांट चलाने के लिए 15 से 20 मजदुर के सहयोग से ७००० से २०००० ईंट प्रति 8 घंटे में बनाए जा सकते हे. यह मशीन १००० इंट से, १०००० ईंट प्रति घंटा तक का निर्माण होता हे. यह कंपनी अलग अलग रेंज में अलग अलग capacity की मशीन तैयार करती हे. जिसकी price 13 लाख से शुरू होती हे।  Raw matreial के लिए पॉवरप्लांट में से fly ash easily आप ले सकते हो. क्योकि  हरेक पॉवरप्लांट से १ मेगा वाट बिजली बनाने पर 7 से 8 टन फ्लाई ऐश निकलती हे. फ्लाई ऐश ब्रिक मेकिंग प्रोजेक्ट नॉन polluting ग्रीन प्रोजेक्ट हे जो समाज को एवम देश के लिए उपकारी हे और यह प्रोजेक्ट पर अलग अलग स्टेट में सब्सिडी भी उपलब्ध हे. 

For any fly ash brick machine, Inquiry Call Us Now:  +91 97320 35946  or Mail Us:  [email protected]

Leave a Reply

Chat with us on WhatsApp

友情链: 新IM电竞平台首页 im电竞直播大厅-新出的电竞竞猜 | im电竞官网 _ im电竞在线官网首页-电竞体育平台排名前十 | IM电竞平台注册 - im电竞官方app下载 电竞体育官网首页 | IM电竞登录-im电竞滚盘官网_电竞体育真人竞猜注册送 | IM电竞网站 _ im电竞比赛竞猜,电竞竞猜直播 | im电竞比分网~亚博IM电竞足球~电竞竞猜贴吧最新 | im电竞下注 IM电竞专业电竞平台-电竞竞猜推荐平台 |